ऐसी खबरें थीं कि फूड एग्रीगेटर Zomato, 2 अरब डॉलर में बी2बी लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप शिपरॉकेट (Shiprocket) का अधिग्रहण करना चाहती है। लेकिन Zomato सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी की ऐसी कोई मंशा नहीं है। Zomato का ध्यान अपने मौजूदा व्यवसायों पर है। गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमने देखा है कि मेनस्ट्रीम मीडिया में कुछ न्यूज आर्टिकल इस विषय पर पब्लिश हो रहे हैं कि Zomato ने 2 अरब डॉलर में शिपरॉकेट का अधिग्रहण करने की पेशकश की है। हम इस खबर का खंडन करते हैं और निवेशकों को मार्केट में फैली इस गलत खबर के प्रति आगाह करते हैं।'