Get App

Zomato Q1 Result: मुनाफे में 12550% का तगड़ा उछाल, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Zomato Q1 Result: ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौर कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 12:13 PM
Zomato Q1 Result: मुनाफे में 12550% का तगड़ा उछाल, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Zomato Q1 Result: शानदार नतीजे के ऐलान पर जोमैटो के शेयर रॉकेट बन गए और 238 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Zomato Q1 Result: ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौर कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। फूड डिलीवरी से इनकम 186 करोड़ रुपए से उछलकर 321 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस शानदार नतीजे के ऐलान पर शेयर भी रॉकेट बन गए और 238 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 234.10 रुपये (Zomato Share Price) पर बंद हुआ है।

प्रचंड गर्मी ने बढ़ाया Zomato के प्रॉफिट का पारा

एनालिस्ट्स के मुताबिक इस बार प्रचंड गर्मी थी और जून में बारिश नहीं हुई तो गर्मियां लंबी खिंच गई। इस कारण होम डिलीवरी में बढ़ोतरी हुई। इसने न सिर्फ जोमैटो के फूड डिलीवरी कारोबार को सपोर्ट किया बल्कि ब्लिंकिट को भी ताबड़तोड़ ऑर्डर मिले। ब्लिंकिट अब जोमैटो का हिस्सा है। जोमैटो का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 12550 फीसदी और तिमाही आधार पर 44.57 फीसदी उछलकर 253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 74.09 फीसदी और तिमाही आधार पर 18.08 फीसदी उछलकर 4,206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या हैं आसार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें