Zomato Q1 Result: ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौर कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। फूड डिलीवरी से इनकम 186 करोड़ रुपए से उछलकर 321 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस शानदार नतीजे के ऐलान पर शेयर भी रॉकेट बन गए और 238 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 234.10 रुपये (Zomato Share Price) पर बंद हुआ है।