Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयरों में 7 जनवरी को दिन में लगभग 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 251.40 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 252.50 रुपये पर सेटल हुआ।दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को "बाय" से घटाकर "होल्ड" कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह नया प्राइस बीएसई पर शेयर के 7 जनवरी को बंद भाव से लगभग 9 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज की ओर से आए इस नए अपडेट से जोमैटो के शेयरों में बिकवाली का दबाव है।