Get App

Zomato Shares: Q2 में 388% बढ़ा मुनाफा, फिर भी 5% टूटे शेयर, अब क्या करें? एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Zomato Shares: सितंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ गया और लगातार पांचवी तिमाही यह मुनाफे में रही। रेवेन्यू भी 68.50 फीसदी बढ़ा है। कंपनी क्यूआईपी के जरिए तगड़ा फंड जुटाने वाली है। इसके बावजूद आज मार्केट खुलने पर शेयर धड़ाम से गिर गए। जानिए शेयरों की इस गिरावट को मौका समझें या यह शेयरों से दूरी बरतने का संकेत है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 4:12 PM
Zomato Shares: Q2 में 388% बढ़ा मुनाफा, फिर भी 5% टूटे शेयर, अब क्या करें? एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Zomato Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के तिमाही नतीजे आने के बाद शेयरों को झटका लगा।

Zomato Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के तिमाही नतीजे आने के बाद शेयरों को झटका लगा। हालांकि यह झटका कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में मुनाफावसूली के दबाव में दिखा जिसके चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि फिर रिकवरी हुई और अब यह ग्रीन जोन में आ गया है। सितंबर तिमाही के धांसू नतीजे के बाद जोमैटो के शेयरों पर ब्रोकरेज का भरोसा और बढ़ा है। ऐसे में मौजूदा गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। वैसे भी जोमैटो के शेयर रिकॉर्ड हाई 298.20 रुपये से काफी नीचे हैं और ब्रोकरेज ने जो टारगेट दिया है, वह रिकॉर्ड हाई से भी 24 फीसदी अपसाइड है। आज BSE पर यह 2.99 फीसदी की बढ़त के साथ 263.85 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 242.45 रुपये तक टूट गया था और रिकवर होकर 268.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

कैसी रही Zomato के लिए सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में जोमैटो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लगातार पांचवी तिमाही में जोमैटो को मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 68.50 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें