Zomato Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के तिमाही नतीजे आने के बाद शेयरों को झटका लगा। हालांकि यह झटका कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में मुनाफावसूली के दबाव में दिखा जिसके चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि फिर रिकवरी हुई और अब यह ग्रीन जोन में आ गया है। सितंबर तिमाही के धांसू नतीजे के बाद जोमैटो के शेयरों पर ब्रोकरेज का भरोसा और बढ़ा है। ऐसे में मौजूदा गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। वैसे भी जोमैटो के शेयर रिकॉर्ड हाई 298.20 रुपये से काफी नीचे हैं और ब्रोकरेज ने जो टारगेट दिया है, वह रिकॉर्ड हाई से भी 24 फीसदी अपसाइड है। आज BSE पर यह 2.99 फीसदी की बढ़त के साथ 263.85 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 242.45 रुपये तक टूट गया था और रिकवर होकर 268.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।