Zomato Share price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी जोमैटो के शेयर गुरुवार 11 जनवरी को 2 फीसदी की उछाल के साथ अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर 137.5 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने की खबर के बाद आई है। HSBC ने अपने हालिया रिपोर्ट में जोमैटो के स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी की और तेजी आने का अनुमान जताता है। पिछले एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म का स्टॉक 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।