Get App

Zomato के शेयरों का बढ़ा टारगेट प्राइस! विदेशी ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, एक साल की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

Zomato Share price: HSBC ने अपने हालिया रिपोर्ट में जोमैटो के स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी की और तेजी आने का अनुमान जताता है। पिछले एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म का स्टॉक 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 1:17 PM
Zomato के शेयरों का बढ़ा टारगेट प्राइस! विदेशी ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, एक साल की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर
Zomato Shares: जोमैटो ने फूड डिलीवरी सेवाओं के लिए अपना प्लेटफॉर्म शुल्क 33 प्रतिशत बढ़ा दिया है

Zomato Share price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी जोमैटो के शेयर गुरुवार 11 जनवरी को 2 फीसदी की उछाल के साथ अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर 137.5 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने की खबर के बाद आई है। HSBC ने अपने हालिया रिपोर्ट में जोमैटो के स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी की और तेजी आने का अनुमान जताता है। पिछले एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म का स्टॉक 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

HSBC के एनालिस्ट्स ने कहा कि साल 2024 में धीमी ग्रोथ की संभावना के बावजूद जोमैटो को लेकर लॉन्ग-टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने कहा, "चूंकि जोमैटो अपने ग्रोथ के लिए क्विक कॉमर्स बिजनेस में लगातार ग्रोथ पर काफी निर्भर है। ऐसे में क्विक कॉमर्स बिजनेस में कोई भी मंदी एक महत्वपूर्ण जोखिम साबित हो सकती है।"

एलारा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने भी जोमैटो के स्टॉक पर "Buy" रेटिंग और 150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अधिक कन्वीनियंस फीस, एडवर्टाइजिंग फीस और रेस्टोरेंट्स से कमीशन इसके फूड डिलीवरी बिजनेस के मुनाफे में सुधार लाने में अहम कारक होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें