Get App

Zomato Shares: 300 रुपये से ऊपर जाएगा जोमैटो का शेयर! तिमाही नतीजों के बाद UBS ने 31% बढ़ाया टारगेट प्राइस

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों का भाव 300 रुपये के ऊपर जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की जून तिमाही के नतीजों से उम्मीद से अच्छे रहे हैं, जिसके चलते वह इस स्टॉक को लेकर बुलिश बने हुए हैं। इसके साथ ही UBS ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस करीब 31 फीसदी बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 10:53 PM
Zomato Shares: 300 रुपये से ऊपर जाएगा जोमैटो का शेयर! तिमाही नतीजों के बाद UBS ने 31% बढ़ाया टारगेट प्राइस
Zomato Shares: जोमैटो का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 126.5% बढ़कर 253 करोड़ रुपये रहा

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों का भाव 300 रुपये के ऊपर जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की जून तिमाही के नतीजों से उम्मीद से अच्छे रहे हैं, जिसके चलते वह इस स्टॉक को लेकर बुलिश बने हुए हैं। इसके साथ ही UBS ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस करीब 31 फीसदी बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है। यह जौमैटो के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 21 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। इस रिपोर्ट के बाद जोमैटो के शेयर आज 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक उछल गए।

यूबीएस ने भी स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखते हुए कहा कि जोमैटो ने अपने फूड डिलीवरी बिजनेस में 27 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दर्ज की। साथ ही इसके क्विक कॉमर्स सेगमेंट का GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) ग्रोथ भी काफी अच्छी रही है, जिससे हम काफी प्रभावित हैं। UBS ने कहा कि क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी बिजनेस दोनों में जोमैटो की ग्रोथ और मार्जिन, उसके अनुमानों से अधिक था।

UBS ने यह टारगेट प्राइस ऐसे समय में बढ़ाया है, जब एक दिन पहले ही जोमैटो के क्विक कॉमर्स बिजनेस- ब्लिंकिट ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की। ब्लिंकिट के सीईओ, अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि पीक समय में उसके प्लेटफॉर्म से प्रति मिनट 693 राखी ऑर्डर किए गए।

जोमैटो का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 126.5 फीसदी बढ़कर 253 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान अपने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की। साथ ही इसके क्विक कॉमर्स सेगमेंट, ब्लिंकिट के ऑपरेशनल प्रॉफिटिबिलिटी में सुधार हुआ, जिससे कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें