Get App

और फिसले Zomato-Swiggy के शेयर, टूटकर आए रिकॉर्ड हाई से 31% नीचे

क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ते कॉम्पटीशन पर जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। जब से जोमैटो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, इसके शेयर तेजी से नीचे फिसल रहे हैं और इसके साथ ही स्विगी के भी शेयर टूट रहे हैं। दिसबंर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा तेजी से गिरा और इसका झटका शेयरों पर भी दिखा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 1:13 PM
और फिसले Zomato-Swiggy के शेयर, टूटकर आए रिकॉर्ड हाई से 31% नीचे
क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ते कॉम्पटीशन पर जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है।

क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ते कॉम्पटीशन पर जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। जब से जोमैटो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, इसके शेयर तेजी से नीचे फिसल रहे हैं और इसके साथ ही स्विगी के भी शेयर टूट रहे हैं। दिसबंर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा तेजी से गिरा और इसका झटका शेयरों पर भी दिखा। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में जोमैटो के शेयर इंट्रा-डे में 5.05 फीसदी टूटकर 203.80 रुपये तक आ गया था। फिलहाल यह 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 210.25 रुपये (Zomato Share Price) पर है। स्विगी की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 3.88 फीसदी फिसलकर 423.20 रुपये तक आ गया था। फिलहाल यह 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 423.85 रुपये (Swiggy Share Price) पर है।

नतीजे में ऐसा क्या रहा जिससे Zoamto-Swiggy हुए धड़ाम?

क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट को तेजी से फैलानी की स्ट्रैटेजी पर दिसंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा तेजी से गिर गया। जेफरीज का मानना है कि कॉम्पटीटर्स भी इस स्ट्रैटेजी को अपनाएंगे। ऐसे में स्विगी को भी झटका लगा क्योंकि जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी संकेत दिया है और क्विक कॉमर्स बिजनेस के नियर टर्म में मुनाफे में नहीं आने के आसार जताए हैं।

रिकॉर्ड हाई से 31% नीचे आ चुके हैं शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें