Get App

Multibagger Stock: इस बैंकिंग शेयर ने 25 साल में 11 हजार रुपये बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज को अभी भी दिख रहा मौका

Multibagger Stock: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Bank के शेयरों की चाल इस वर्ष सुस्त रही है लेकिन लंबे समय में इसने निवेशकों को महज 11 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 5:02 PM
Multibagger Stock: इस बैंकिंग शेयर ने 25 साल में 11 हजार रुपये बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज को अभी भी दिख रहा मौका
कोटक बैंक के शेयर करीब 25 साल पहले 3 अक्टूबर 1997 को 2 रुपये के भाव पर थे। अब यह उछलकर 1823.50 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank के शेयरों की चाल इस वर्ष 2022 में सुस्त रही है और इसके भाव लगभग फ्लैट हैं। हालांकि लंबे समय में इसने निवेशकों को महज 11 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। कोटक बैंक के शेयर बीएसई पर अभी 1,823.50 रुपये के भाव (Kotak Share Price) पर हैं।

पिछले एक साल में यह 6 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इसमें आगे तेजी का रूझान है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2168 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 19 फीसदी अपसाइड है।

OYO IPO: आईपीओ लाने से पहले घटा ओयो का वैल्यूएशन, प्राइवेट मार्केट में 13% टूट गए शेयर

महज 11 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें