Multibagger Stock: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank के शेयरों की चाल इस वर्ष 2022 में सुस्त रही है और इसके भाव लगभग फ्लैट हैं। हालांकि लंबे समय में इसने निवेशकों को महज 11 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। कोटक बैंक के शेयर बीएसई पर अभी 1,823.50 रुपये के भाव (Kotak Share Price) पर हैं।