AI War: गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने अपना सबसे बड़ा और सबसे अधिक क्षमता वाला एआई मॉडल जेमिनी (Gemini) लॉन्च कर दिया है। यह गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) का पहला एआई मॉडल है। गूगल डीपमाइंड को अल्फाबेट की एआई रिसर्च यूनिट्स डीपमाइंड (DeepMind) और गूगल ब्रेन (Google Brain) को मिलाकर डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हैसबिस (Demis Hassabis) के नेतृत्व में एक सिंगल डिविजन के रूप में बनाया गया था। एआई स्पेस में जेमिनी की टक्कर ओपनएआई (OpenAI) की जीपीटी-4 (GPT-4) और मेटा (Meta) के लामा 2 (Llama 2) से होगी।