Get App

Gemini: पहली बार इंसानी दिमाग हुआ फेल, Google लाई सबसे बड़ा AI मॉडल

AI War: गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने अपना सबसे बड़ा और सबसे अधिक क्षमता वाला एआई मॉडल जेमिनी (Gemini) लॉन्च कर दिया है। यह गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) का पहला एआई मॉडल है। एआई स्पेस में जेमिनी की टक्कर ओपनएआई (OpenAI) की जीपीटी-4 (GPT-4) और मेटा (Meta) का लामा 2 (Llama 2) से होगी। जानिए इसकी खूबियां क्या-क्या हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 8:12 AM
Gemini:  पहली बार इंसानी दिमाग हुआ फेल, Google लाई सबसे बड़ा AI मॉडल
जेमिनी (Gemini) की क्षमता कैसी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जेमिनी अल्ट्रा ने लॉर्ज लैंगुएज मॉडल (LLM) रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले एकेडमिक 32 बेंचमार्क में से 30 से बेहतर प्रदर्शन किया।

AI War: गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने अपना सबसे बड़ा और सबसे अधिक क्षमता वाला एआई मॉडल जेमिनी (Gemini) लॉन्च कर दिया है। यह गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) का पहला एआई मॉडल है। गूगल डीपमाइंड को अल्फाबेट की एआई रिसर्च यूनिट्स डीपमाइंड (DeepMind) और गूगल ब्रेन (Google Brain) को मिलाकर डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हैसबिस (Demis Hassabis) के नेतृत्व में एक सिंगल डिविजन के रूप में बनाया गया था। एआई स्पेस में जेमिनी की टक्कर ओपनएआई (OpenAI) की जीपीटी-4 (GPT-4) और मेटा (Meta) के लामा 2 (Llama 2) से होगी।

Gemini की क्या है खास बात और कब से होगा उपलब्ध

जेमिनी मल्टीमॉडल नेचर का है यानी कि जेमिनी अलग-अलग प्रकार की जानकारियों जैसे कि टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो को एक ही समय में समझ सकता है। यह तीन साइज में उपलब्ध होगा। हाई कॉम्प्लेक्स टास्क के लिए अल्ट्रा, कई प्रकार के टास्क के लिए प्रो और ऑन-डिवाइस टास्क के लिए नैनो वर्जन होगा। डेवलपर्स के लिए जेमिनी प्रो गूगल एआई स्टूडियो और गूगल क्वाउड वर्टेक्स एआई में जेमिनी एपीआई के जरिए 13 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें