Apple Plan: एपल भारत में आईपैड बनाने की तैयारियां एक बार शुरू कर सकती है। इसकी वजह ये है कि सरकार देश मं सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक एपल जल्द ही मैनुफैक्चरिंग पार्टनर की तलाश शुरू कर सकता है। इससे पहले भारत में आईपैड बनाने के लिए कंपनी ने चीन के BYD के साथ साझेदारी की कोशिश की थी लेकिन जियोपॉलिटिकल से जुड़ी चिंताओं के चलते सरकार ने इस योजना पर आगे बढ़ने से दिया। एपल भारत में आईफोन पहले से ही बनाती है और अब एयरपॉड्स बनाने की योजना है। यह देश में बनने वाली एपल की दूसरी प्रोडक्ट कैटेगरी होगी।