iPhone sales in India: आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आईपैड की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल शुद्ध बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 अरब डॉलर हो गई, जो एक साल पहले 89.49 अरब डॉलर थी। iPhone की बंपर बिक्री के बाद उत्साहित Apple के सीईओ टिम कुक ने भारत में 4 नए एप्पल स्टोर खोलने की घोषणा कर दी है।