Get App

Audi India ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम, जनवरी 2024 से 2% बढ़ जाएंगी कीमतें

Audi India ने आज सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने दाम में बढ़ोतरी के लिए बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और सभी मॉडल रेंज में होगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 1:53 PM
Audi India ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम, जनवरी 2024 से 2% बढ़ जाएंगी कीमतें
ऑडी (Audi) ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Audi India : लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी ऑडी (Audi) ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने आज सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने दाम में बढ़ोतरी के लिए बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है। ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और सभी मॉडल रेंज में होगी।

कंपनी का बयान

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, "बढ़ती सप्लाई-चेन-संबंधित इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम प्राइस पोजिशनिंग को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में प्राइस करेक्शन किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "प्राइस करेक्शन का लक्ष्य ऑडी इंडिया और हमारे डीलर पार्टनर्स के लिए सस्टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्राइस हाइक का असर ग्राहकों पर कम से कम हो।" ऑडी इंडिया Q3 SUV से लेकर स्पोर्ट्स कार RSQ8 तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपये से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें