Audi India : लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी ऑडी (Audi) ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने आज सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने दाम में बढ़ोतरी के लिए बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है। ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और सभी मॉडल रेंज में होगी।