Best Sedan Car : स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) बाजार में आ गई है। स्कोडा सेडान कार को पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन भी साथ लेकर आई है। बीते कुछ समय से जितनी भी कारें बाजार में आई हैं उन्हें देखकर नहीं लगता की अन्य कंपनियां इस सेगमेंट में कार लाना चाहती है। सेडान कारों में स्कोडा कार का अच्छा नाम है।
