Get App

Car Price Hike : कार खरीदारों के लिए झटका, Maruti और Tata समेत ये कंपनियां बढ़ाने वाली हैं दाम

टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ऑडी, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी ने अगले साल अपनी पूरी लाइनअप के दाम में वेरिएंट वाइज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 5:07 PM
Car Price Hike : कार खरीदारों के लिए झटका, Maruti और Tata समेत ये कंपनियां बढ़ाने वाली हैं दाम
अगर आप नई कर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

Car Price Hike : अगर आप नई कर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जनवरी 2024 से कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ऑडी, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अगले साल अपनी पूरी लाइनअप के दाम में वेरिएंट वाइज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए ओवरऑल इन्फ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी रेट्स के चलते इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है।

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी इंडिया ने आखिरी बार इस साल अप्रैल में गाड़ियों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी। पिछले वित्तीय वर्ष में, इससे कीमतों में कुल 2.4% की बढ़ोतरी हुई थी। अब कंपनी एक बार फिर जनवरी 2024 से कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।

कंपनी का कहना है कि पिछले 3-4 महीनों में स्टील की कीमतें थोड़ी बढ़ी हैं, जो कमोडिटी खरीद का लगभग 38% है। इसके चलते कंपनी आंतरिक रूप से लागत में कटौती करने की कोशिश कर रही है और फिर अंतिम उपाय के रूप में कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें