Car Price Hike : अगर आप नई कर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जनवरी 2024 से कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ऑडी, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अगले साल अपनी पूरी लाइनअप के दाम में वेरिएंट वाइज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए ओवरऑल इन्फ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी रेट्स के चलते इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है।