हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) ने अमेरिका में 91 हजार से अधिक कारों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। इन गाड़ियों में आग लगने के खतरे के चलते रिकॉल किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 52 हजार कारें हुंडई और किआ की 40 हजार कारें हैं। इन दोनों कार कंपनियों ने कार मालिकों से अपनी कारों को बाहर पार्क करने की भी सलाह दी है, जब तक कि इनकी रिपेयरिंग पूरी नहीं हो जाती है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन मॉडलों को वापस बुलाए जाने के आसार हैं, उनमें हुंडई 2023-2024 पैलिसेड, 2023 टक्सन, सोनाटा, एलांट्रा और कोना के साथ-साथ 2023-2024 की सेल्टोस और 2023 किआ सोल, स्पोर्टेज वाहन शामिल हैं।