Get App

Hyundai और Kia की 91 हजार कारें होंगी वापस, आग लगने का है डर

हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) ने 91 हजार से अधिक कारों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। इन गाड़ियों में आग लगने के खतरे के चलते रिकॉल किया जा रहा है। इसमें करीब 52 हजार कारें हुंडई और किआ की 40 हजार कारें हैं। इन दोनों कार कंपनियों ने कार मालिकों से अपनी कारों को बाहर पार्क करने की भी सलाह दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 1:45 PM
Hyundai और Kia की 91 हजार कारें होंगी वापस, आग लगने का है डर
दोनों कार कंपनियों के मुताबिक आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है।

हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) ने अमेरिका में 91 हजार से अधिक कारों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। इन गाड़ियों में आग लगने के खतरे के चलते रिकॉल किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 52 हजार कारें हुंडई और किआ की 40 हजार कारें हैं। इन दोनों कार कंपनियों ने कार मालिकों से अपनी कारों को बाहर पार्क करने की भी सलाह दी है, जब तक कि इनकी रिपेयरिंग पूरी नहीं हो जाती है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन मॉडलों को वापस बुलाए जाने के आसार हैं, उनमें हुंडई 2023-2024 पैलिसेड, 2023 टक्सन, सोनाटा, एलांट्रा और कोना के साथ-साथ 2023-2024 की सेल्टोस और 2023 किआ सोल, स्पोर्टेज वाहन शामिल हैं।

क्या दिक्कत है इन कारों में

दोनों कार कंपनियों के मुताबिक आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स में खराबी के चलते ओवरहीटिंग की समस्या आ सकती है। इसके चलते आग लगने का खतरा तो है ही, इसके अलावा हीट के चलते शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है जिससे इसके कंट्रोलर्स को झटका लग सकता है। किआ के सामने अब तक इस प्रकार की 6 घटनाएं और हुंडई के सामने 4 घटनाएं आ चुकी हैं। हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ है और कोई दुर्घटना भी नहीं हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें