Get App

Video: नाखुश Tesla ग्राहक ने 50 किग्रा डायनामाइट से उड़ा दिया अपनी ही 75 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है वजह

इनोवेशन के साथ दमदार इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए Tesla का एक तरफा नाम चलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2021 पर 8:29 PM
Video: नाखुश Tesla ग्राहक ने 50 किग्रा डायनामाइट से उड़ा दिया अपनी ही 75 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है वजह
अमेरिकन कंपनी Tesla दुनियाभर में लग्जरी इलैक्ट्रिक कारें बनाने के लिए पहचानी जाती है

इनोवेशन के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी के मामले में दिग्गज अमेरिकी ऑटो-टेक कंपनी टेस्ला (Tesla) के इलेक्ट्रिक कार को दुनिया में Apple कहा जा सकता है। हालांकि, हाल ही में इस कंपनी को सॉफ्वेयर, ऑटोपायलट और ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम सहित कई चीजों में खराबी आने के कारण ग्राहकों द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस बीच, एक टेस्ला कार मालिक द्वारा परेशान होकर अपनी ही कार को विस्फोटक से उड़ाने का मामला सामने आया है।

टेस्ला मॉडल एस कार मालिक ने परेशान होकर 50 किलो डायनामाइट से अपनी करीब 75 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक सेडान कार धमाके से उड़ा दी। ये घटना फिलनैंड की है जहां 2013 टेस्ला मॉडल एस (2013 Model S sedan) से नाखुश टॉमस कटाएन (Tuomas Katainen) ने 50 किग्रा डायनामाइट के साथ अपनी ही कार को उड़ा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें