Get App

FADA ने बताया जून में खूब हुई रिटेल ऑटो बिक्री, चिप शॉर्टेज की मुश्किल हो रही कम

FADA ने कहा कि बढ़ती महंगाई ऑटो सेक्टर के लिए चिंता का बड़ा विषय बनी हुई है। हालांकि होलसेल बिक्री में बढ़ोतरी से संकेत मिलता है कि सेमी कंडक्टर की उपलब्धता में सुधार हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 11:18 AM
FADA ने बताया जून में खूब हुई रिटेल ऑटो बिक्री, चिप शॉर्टेज की मुश्किल हो रही कम
FADA का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से संभावित खरीदारों के डिस्पोजेबल इनकम पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते आगे हमें एंट्री लेवल के पैसेंजर वाहनों और टू-व्हीलर की बिक्री पर दबाव देखने को मिल सकता है

FADA (federation of automotive dealers) ने आज जून महीने के ऑटो सेक्टर के रिटेल बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। बताते चलें कि FADA ऑटो मोबाइल डीलरों का एक संगठन है और यह अपने ब्रिकी आंकडे़ ऑटो डीलरों से इकट्ठा करता है। आज आए FADA के आंकड़ों से पता चलता है कि जून महीने में ऑटो सेक्टर के सभी सेगमेंट में जोरदार बिक्री हुई है।

इन आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर देखें तो जून महीने में कुल रिटेल बिक्री में 27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं अगर कोविड पूर्व के 2019 के जून के आंकड़ों से तुलना करें तो 2022 के जून में कुल रिटेल बिक्री आंकड़ों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

इसी तरह टू-व्हीलर के रिटेल बिक्री आंकड़ों में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं अगर जून 2019 के आंकड़ों से तुलना करें तो इसमें 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

FADA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में सबसे जोरदार बिक्री थ्री-व्हीलर सेगमेंट में देखने को मिली है। इस सेगमेंट में सालाना आधार पर 3 गुने यानी लगभग 212 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें