FADA (federation of automotive dealers) ने आज जून महीने के ऑटो सेक्टर के रिटेल बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। बताते चलें कि FADA ऑटो मोबाइल डीलरों का एक संगठन है और यह अपने ब्रिकी आंकडे़ ऑटो डीलरों से इकट्ठा करता है। आज आए FADA के आंकड़ों से पता चलता है कि जून महीने में ऑटो सेक्टर के सभी सेगमेंट में जोरदार बिक्री हुई है।