करीब दो साल पहले फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) ने भारत से बाहर निकलने की योजना का ऐलान किया था। हालांकि अब कंपनी ने इस योजना पर फिर से विचार करने का फैसला किया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। अमेरिकी कंपनी फोर्ड अभी हाल ही में सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के साथ बातचीत कर रही थी और चेन्नई के अपने प्लांट को बेचने की कोशिश में थी। हालांकि अब फोर्ड ने अगली सूचना तक इन सभी कोशिशों पर विराम लगा दिया है।