FAME Scheme: सरकार अभी फेम 3 स्कीम पर काम कर रही है। हालांकि इसके साथ ही यह उन कंपनियों से ब्याज समेत 300 करोड़ रुपये के रिफंड का भी इंतजार कर रही है, जिन्होंने इस सब्सिडी योजना के पुराने एडिशन के नियमों का उल्लंघन किया था। फेम इंडिया (FAME India) योजना नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान (NEMMP) के तहत सरकारी सब्सिडी योजना है। FAME का मतलब भारत में (हाइब्रिड और) इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना और उन्हें यहां बनाना है। इसका फुल फॉर्म फास्टर एडॉप्शन एंड मैनुफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक वीईकल्स है।
