होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने आज घोषणा की कि कंपनी ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी - Elevate का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Honda Elevate की पहली यूनिट राजस्थान में कंपनी की तापुकारा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से शुरू की गई है। इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है। इस कार को आधिकारिक तौर पर सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। हमने यहां बताया है कि इस कार को किन खूबियों के साथ लॉन्च किया जाएगा।