टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बाद अब Ola की भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती हो गई हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी बैट्री इलेक्ट्रिक वीईकल्स (BEVs) के दाम कम किए थे और अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम 25 हजार रुपये तक घटा दिए हैं। ओला का दावा है कि मजबूत कॉस्ट स्ट्रक्चर, वर्टिकली इंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी, मैनुफैक्चरिंग कैपिबिलिटीज और मैनुफैक्चरिंग इंसेंटिव्स की क्षमता के दम पर यह कीमतों में कटौती कर सकती है। घटी हुई कीमतें 16 फरवरी से ही प्रभावी हो चुकी हैं। इस कटौती के बाद अब S1 प्रो अब 129999 रुपये, S1 एयर 104999 और ए1 एक्स+ अब 84999 रुपये में उपलब्ध है। इन घटी हुई कीमतों का फायदा इस महीने के आखिरी तक मिल सकेगा।