Get App

Ola की बाइक्स पर ₹25000 की बचत, ऑफर इस तारीख तक ही उपलब्ध

Ola की इलेक्ट्रिक बाइक्स पर अब 25 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी बैट्री इलेक्ट्रिक वीईकल्स (BEVs) के दाम कम किए थे और अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी बड़ी राहत दी है। हालांकि ओला का यह ऑफर लिमिटेड समय तक के लिए ही है। चेक करें कि यह ऑफर कब तक उपलब्ध है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 10:00 AM
Ola की बाइक्स पर ₹25000 की बचत, ऑफर इस तारीख तक ही उपलब्ध
आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी ओला इलेक्ट्रिक को अपने दूसरे प्रोडक्ट के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत सर्टिफिकेट मिल गया है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बाद अब Ola की भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती हो गई हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी बैट्री इलेक्ट्रिक वीईकल्स (BEVs) के दाम कम किए थे और अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम 25 हजार रुपये तक घटा दिए हैं। ओला का दावा है कि मजबूत कॉस्ट स्ट्रक्चर, वर्टिकली इंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी, मैनुफैक्चरिंग कैपिबिलिटीज और मैनुफैक्चरिंग इंसेंटिव्स की क्षमता के दम पर यह कीमतों में कटौती कर सकती है। घटी हुई कीमतें 16 फरवरी से ही प्रभावी हो चुकी हैं। इस कटौती के बाद अब S1 प्रो अब 129999 रुपये, S1 एयर 104999 और ए1 एक्स+ अब 84999 रुपये में उपलब्ध है। इन घटी हुई कीमतों का फायदा इस महीने के आखिरी तक मिल सकेगा।

Valentine's Day का गिफ्ट है यह ऑफर

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भावीश अग्रवाल ने X (पूर्व नाम ट्विटर) पर 16 फरवरी को ट्वीट कर स्पेशल डिस्काउंट का खुलासा किया था और कहा था कि यह ऑफर 29 फरवरी तक चलता रहेगा। उन्होंने इसे लेकर कहा था कि यह सभी ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में भी कंपनी ने ऐसी ही योजना पेश की थी जिसमें इसने एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 फीसदी का डिस्काउंट और एस1 एयर, एस1 प्रो मॉडल्स पर 2 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का ऐलान किया था।

Ola Electric ने S1 X स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड में पकड़ेगा 0-40 kmph की स्पीड

ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यह सभी बाधाओं को दूर करेगी ताकि तेल से चलने वाली गाड़ियों का दौर खत्म हो। कंपनी EV को बढ़ावा देने के लिए इसे अफोर्डेबल और एक्सेसिबल बनाएगी। ईवी गाड़ियों को देश में बढ़ावा देने के लक्ष्य से ओला ने S1 पोर्टफोलियो की कीमतों में गिरावट की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें