दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Kia India ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी को लॉन्च किया था। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय बाजार में अब तक 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए हाल ही में अपनी नई कार Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार के लिए प्री-बुकिंग देश में कल यानी 14 जुलाई से शुरू होगी।