Get App

Kia India : भारतीय बाजार में 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार, Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू

Kia India ने कहा कि उसने भारतीय बाजार में अब तक 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए हाल ही में अपनी नई कार Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार के लिए प्री-बुकिंग देश में कल यानी 14 जुलाई से शुरू होगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 8:53 PM
Kia India : भारतीय बाजार में 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार, Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू
Kia India ने भारतीय बाजार में अब तक 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है।

दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Kia India ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी को लॉन्च किया था। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय बाजार में अब तक 10 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए हाल ही में अपनी नई कार Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। इस कार के लिए प्री-बुकिंग देश में कल यानी 14 जुलाई से शुरू होगी।

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

Kia India के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ताए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा, "यह हमारे, हमारे कर्मचारियों और हमारे पार्टनर्स के लिए एक बड़ा पल है, जिन्होंने हमारी जर्नी को जिया और समर्थन दिया है। इन्होंने किआ को आज भारतीय कंज्यूमर्स के जीवन का अहम अंग बनाने में हमारी मदद की।" उन्होंने आगे कहा, नई सेल्टोस देश में एक बेहतर अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि कंपनी भारतीय बाजार में ऑटोमोटिव एक्सीलेंस की ओर आगे बढ़ रही है।

फेसलिफ्ट मॉडल में क्या है खास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें