Get App

Maruti Suzuki Baleno में सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए मिलेंगे नए फीचर्स, क्या है इन फीचर्स की खूबियां?

Maruti Suzuki Baleno की कीमत वर्तमान में 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। कंपनी ने OTA अपडेट के जरिए इस प्रीमियम हैचबैक Baleno में कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं। यहां हमने बताया है कि इन फीचर्स में क्या खास है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 4:42 PM
Maruti Suzuki Baleno में सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए मिलेंगे नए फीचर्स, क्या है इन फीचर्स की खूबियां?
Maruti Suzuki ने इस साल फरवरी में फेसलिफ़्टेड Baleno को लॉन्च किया था।

Maruti Suzuki Baleno: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने इस साल फरवरी में फेसलिफ़्टेड Baleno को लॉन्च किया था। इसकी कीमत वर्तमान में 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। नई मारुति सुजुकी बलेनो को बिक्री के मामले में कस्टमर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। नई बलेनो में बड़े कॉस्मेटिक बदलाव, हाई-टेक फीचर और भरोसेमंद पावरट्रेन है। अब कंपनी ने OTA अपडेट के जरिए इस प्रीमियम हैचबैक में कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं। आइए जानते हैं कि आपको इसमें कौन से नए फीचर मिलेंगे।

मिलेंगे ये नए फीचर्स

लेटेस्ट OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट के साथ, मारुति सुजुकी बलेनो को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। अब इसे HUD (हेड-अप डिस्प्ले) में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर भी मिलता है। यह ओटीए अपडेट बलेनो के 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए शुरू किया गया है जो कि इसके जेटा और अल्फा वेरिएंट में पेश किया गया है।

Maruti Baleno: इंजन और गियरबॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें