Maruti Suzuki : देश में त्योहारी सीजन आने वाला है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मारुति सुजुकी सितंबर महीने में अपने Arena मॉडलों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एरेना डीलरशिप पर उपलब्ध आठ मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही है। इन कारों पर 59000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी बचत की जा सकती है।