Get App

लगातार चौथे साल MG Motor की सेल्स में इजाफा, EV की इतनी रही हिस्सेदारी

एमजी मोटर (MG Motor) के लिए पिछला साल 2023 काफी बेहतरीन रही। पिछले साल इसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गई। 2023 में इसकी 56902 गाड़ियों की खुदरा बिक्री हुई जो 2022 में टोटल रिटेल सेल्स के मुकाबले 18 फीसदी अधिक रहा। वहीं पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 की बात करें तो यह दिसंबर में इसका रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 3:00 PM
लगातार चौथे साल MG Motor की सेल्स में इजाफा, EV की इतनी रही हिस्सेदारी
MG Motor India ने 1 अप्रैल 2023 को कहा कि कंपनी ने मार्च 22 की तुलना में मार्च 2023 में 28 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की जिसकी संख्या 6,051 रही

एमजी मोटर (MG Motor) के लिए पिछला साल 2023 काफी बेहतरीन रही। पिछले साल इसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गई। 2023 में इसकी 56902 गाड़ियों की खुदरा बिक्री हुई जो 2022 में टोटल रिटेल सेल्स के मुकाबले 18 फीसदी अधिक रहा। वहीं पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 की बात करें तो यह दिसंबर में इसका रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गया। एमजी मोटर की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के आखिरी महीने कंपनी की 4400 गाड़ियों की खुदरा बिक्री हुई।

लगातार चौथे साल MG Motors के रिटेल सेल्स में उछाल

एमजी मोटर के लिए वर्ष 2023 काफी बेहतरीन रही और इसकी रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ी। कंपनी के लिए वर्ष 2023 लगातार चौथा साल रहा, जब इसकी सेल्स में इजाफा हुआ है। एमजी मोटर की पेट्रोल और डीजल समेत इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी देश में बिकती हैं। पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की बात करें तो इसकी पेट्रोल वैरिएंट 10.82 लाख रुपये से शुरू है। इसमें एमजी हेक्टर की कीमत 15 लाख रुपये, एमजी एस्टर 10.82 लाख रुपये और एमजी हेक्टर 17.80 लाख रुपये से शुरू हैं। अब डीजल वैरिएंट की बात करें तो एमजी हेक्टर का डीजल वर्जन 15 लाख रुपये, एमजी गोल्स्टर 38.80 लाख रुपये और एमजी हेक्टर प्लस 17.80 लाख रुपये से शुरुआत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें