Get App

नहीं बंद होंगी Tata Motors की डीजल गाड़ियां, एमडी ने बताया कब तक जारी रहेगा इनका प्रोडक्शन

डीजल से चलने वाली नई कारों का दौर अभी और जारी रहेगा। टाटा मोटर्स (Tata Motors) का कहना है कि यह अपनी मौजूदा मॉडल एल्टोज (Altoz), हैरियर (Harrier), सफारी (Safari) और नेक्सॉन (Nexon) का डीजल वर्जन लाना जारी रखेगी। डीजल वैरिएंट्स कब तक आएगा, इसे लेकर टाटा मोटर्स के एमडी (पैसेंजर वेईकल्स और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) शैलेश चंद्र ने कंपनी की योजना का खुलासा कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 16, 2023 पर 4:31 PM
नहीं बंद होंगी Tata Motors की डीजल गाड़ियां, एमडी ने बताया कब तक जारी रहेगा इनका प्रोडक्शन
Tata Motors के एमडी शैलेश चंद्र के मुताबिक डीजल मॉडल तब तक जारी रहेगा, जब तक बाजार में इसकी मांग रहेगी और इस पर सरकार की तरफ से रोक नहीं लगती है।

डीजल से चलने वाली नई कारों का दौर अभी और जारी रहेगा। टाटा मोटर्स (Tata Motors) का कहना है कि यह अपनी मौजूदा मॉडल एल्टोज (Altoz), हैरियर (Harrier), सफारी (Safari) और नेक्सॉन (Nexon) का डीजल वर्जन लाना जारी रखेगी। डीजल वैरिएंट्स कब तक आएगा, इसे लेकर टाटा मोटर्स के एमडी (पैसेंजर वेईकल्स और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) शैलेश चंद्र का कहना है कि जब तक बाजार में इसकी मांग रहेगी और इस पर सरकार की तरफ से रोक नहीं लगती है। शैलेश के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य 2040 तक नेट जीरो होने का है यानी कि इलेक्ट्रिक वेईकल्स का जल्द से जल्द अपनाना होगा लेकिन हजारों लोग डीजल वर्जन खरीदना चाह रहे हैं तो कंपनी इसका उत्पादन जारी रखेगी।

अहम समय पर आई है Tata Motors के एमडी की टिप्पणी

शैलेश चंद्र की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री को डीजल से चलने वाली गाड़ियों को उत्पादन बंद करने को कहा था। उन्होंने कहा कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सभी प्रकार की डीजल गाड़ियों पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाने का अनुरोध करेंगे। हालांकि आधे ही घंटे में नितिन गडकरी ने स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल इस प्रकार के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें