डीजल से चलने वाली नई कारों का दौर अभी और जारी रहेगा। टाटा मोटर्स (Tata Motors) का कहना है कि यह अपनी मौजूदा मॉडल एल्टोज (Altoz), हैरियर (Harrier), सफारी (Safari) और नेक्सॉन (Nexon) का डीजल वर्जन लाना जारी रखेगी। डीजल वैरिएंट्स कब तक आएगा, इसे लेकर टाटा मोटर्स के एमडी (पैसेंजर वेईकल्स और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) शैलेश चंद्र का कहना है कि जब तक बाजार में इसकी मांग रहेगी और इस पर सरकार की तरफ से रोक नहीं लगती है। शैलेश के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य 2040 तक नेट जीरो होने का है यानी कि इलेक्ट्रिक वेईकल्स का जल्द से जल्द अपनाना होगा लेकिन हजारों लोग डीजल वर्जन खरीदना चाह रहे हैं तो कंपनी इसका उत्पादन जारी रखेगी।