Get App

Tata Motors की गाड़ियां होने वाली हैं महंगी, 1 जुलाई से 2% तक बढ़ेंगी कीमतें

Tata Motors Vehicle Price Hike: टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कमर्शियल व्हीकल्स की पूरी सीरीज पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। हाल ही में टाटा मोटर्स के PUNCH ईवी और NEXON ईवी मॉडल 'भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम' के तहत 5 स्टार रेटिंग पाने वाले पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 19, 2024 पर 4:06 PM
Tata Motors की गाड़ियां होने वाली हैं महंगी, 1 जुलाई से 2% तक बढ़ेंगी कीमतें
Tata Motors देश की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल्स मैन्युफैक्चरर है।

Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स 1 जुलाई, 2024 से अपने कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है। कंपनी ने जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला किया है। टाटा मोटर्स ने 19 जून को बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कमर्शियल व्हीकल्स की पूरी सीरीज पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से 1 अप्रैल, 2024 से कीमतों में 2 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी।

टाटा मोटर्स देश की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल्स मैन्युफैक्चरर है। यह ट्रक, बस और अन्य कमर्शियल व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। हाल ही में टाटा मोटर्स के PUNCH ईवी और NEXON ईवी मॉडल 'भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम' (भारत-एनसीएपी) के तहत 5 स्टार रेटिंग पाने वाले पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गए हैं। किसी हादसे की स्थिति में गाड़ी में सवार लोगों को सुरक्षित रखने से संबंधित इंतजामों को परखने के लिए सरकार ने भारत-एनसीएपी मानक लागू किए हैं। इस जांच में टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सॉन मॉडल के ईवी वेरिएंट भी फाइव स्टार रेटिंग पाने में सफल रहे हैं।

Tata Motors शेयर में गिरावट

19 जून को टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट है। शेयर सुबह मामूली बढ़त के साथ 990.90 रुपये पर खुला और फिर लुढ़ककर 975.55 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 977.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.24 लाख करोड़ रुपये पर है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 5,496.04 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 1,19,986.31 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,05,932.35 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें