Tata Motors Price Hike: व्हीकल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में अप्रैल महीने से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से कंपनी यह कदम उठा रही है। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। कंपनी का कहना है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की गई है और यह अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।