Get App

Elon Musk की Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी, DoT ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट

Elon Musk की Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की इजाजत मिल गई है। सरकार ने स्टारलिंक को LoI जारी कर दिया है। मस्क की कंपनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की सभी शर्तें मानी हैं। स्टारलिंक की जियो और एयरटेल के साथ साझेदारी के जरिए सेवा देने की तैयारी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 07, 2025 पर 11:16 PM
Elon Musk की Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी, DoT ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट
Starlink ने भारत में अपनी सेवाओं के वितरण और नेटवर्क विस्तार के लिए Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Starlink को भारत में सैटेलाइट से जुड़ी इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी कर दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, Starlink ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी लाइसेंस शर्तों को मानने पर सहमति दी है।

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष प्राधिकरण (IN-SPACe) से भी अंतिम स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इस मंजूरी के साथ Starlink अब भारत के सैटेलाइट इंटरनेट स्पेस में Eutelsat-OneWeb और Jio-SES जैसे खिलाड़ियों की कतार में शामिल हो गया है। मस्क की स्टारलिंक उपग्रह तकनीक का इस्तेमाल करके दुनिया भर में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मुहैया कराती है।

जियो और एयरटेल से स्टारलिंक की साझेदारी

हाल ही में Starlink ने भारत में अपनी सेवाओं के वितरण और नेटवर्क विस्तार के लिए Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसका मुख्य फोकस ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें