Elon Musk's Starlink in India: एलॉन मस्क के स्टारलिंक के भारत में लाइसेंस की प्रक्रिया अब आगे बढ़ सकती है। इसकी वजह ये है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंग सरकार के डेटा लोकलाइजेशन और सिक्योरिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए राजी हो गई है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। यह ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में मस्क को एक बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही है। चुनावी दौरे में एलॉन मस्क ने न केवल ट्रंप का समर्थन किया था, बल्कि उनके अभियान के लिए फंड भी जुटाया था। ट्रंप के साथ उनके गहरे संबंधों के चलते माना जा रहा है कि स्टारलिंक ने भारत के लिए सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज के लिए जो योजना तैयार की है, उसे सपोर्ट मिल सकता है।