अमेरिका के अरबपति उद्योगपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक (Starlink) को भारत में उपग्रह संचार (सैटकॉम) सेवाओं के लिए लाइसेंस मिल गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई और रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बात कही गई है। स्टारलिंक दूरसंचार विभाग से लाइसेंस हासिल करने वाली तीसरी कंपनी है। इससे पहले, केवल एयरटेल के निवेश वाली Eutelsat OneWeb और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस के पास ही इस तरह के लाइसेंस थे।
