Get App

Meta AI की भारत में लॉन्चिंग शुरू; वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टा और मैसेंजर पर कैसे कर सकते हैं एक्सेस

मेटा ने सितंबर 2023 में जनरेटिव AI में बड़े कदम के हिस्से के रूप में Meta AI को पहली बार पेश किया। यूजर्स चैटबॉट के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं, जो एक जनरल-पर्पस असिस्टेंट के रूप में कार्य करता है। Meta AI का इमेजिन फीचर लोगों को रियल टाइम में टेक्स्ट से इमेज बनाने में भी सक्षम बनाता है। पिछले हफ्ते, गूगल ने भी अपने AI चैटबॉट जेमिनी के मोबाइल ऐप को 9 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ भारत में एक्सटेंड किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 8:00 AM
Meta AI की भारत में लॉन्चिंग शुरू; वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टा और मैसेंजर पर कैसे कर सकते हैं एक्सेस
Meta AI वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर समेत कंपनी के सभी ऐप में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

Meta AI India Launching: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने भारत में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Meta AI को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कुछ महीनों पहले मेटा ने भारत में यूजर्स के एक वर्ग के साथ AI चैटबॉट का परीक्षण किया था। भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है। इसके सभी ऐप पर कुल मिलाकर एक अरब से अधिक सब्सक्राइबर हैं। पिछले हफ्ते, गूगल ने भी अपने AI चैटबॉट जेमिनी के मोबाइल ऐप को 9 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ भारत में एक्सटेंड किया।

Meta AI वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर समेत कंपनी के सभी ऐप में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। यह हाल ही में लॉन्च की गई Meta.ai वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। अप्रैल में मेटा ने Meta AI का एक नया वर्जन पेश किया था, जो कंपनी के नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama 3 3 द्वारा संचालित था। कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और जिम्बाब्वे सहित एक दर्जन से अधिक देशों में चैटबॉट भी शुरू किया था।

Meta AI क्या कर सकता है?

मेटा ने सितंबर 2023 में जनरेटिव AI में बड़े कदम के हिस्से के रूप में Meta AI को पहली बार पेश किया। यूजर्स चैटबॉट के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं, जो एक जनरल-पर्पस असिस्टेंट के रूप में कार्य करता है। चैटबॉट Google और Microsoft के Bing द्वारा संचालित रियल टाइम इनफॉरमेशन सहित कई तरह के सवालों के जवाब देने में सक्षम है। Meta AI की मदद से व्यक्ति टेक्स्ट और इमेज भी जेनरेट कर सकता है; प्रूफरीडिंग, एडिटिंग, टेक्स्ट को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने जैसे राइटिंग टास्क की मदद से टेक्स्ट के लंबे टुकड़ों को छोटा कर सकता है; और कविताएं और कहानियां बना सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें