Get App

iPhone 14 अब तक का दमदार आईफोन, चेक करें इसकी खासियतें, इस दिन से बुकिंग होगी शुरू, इतना मिल रहा डिस्काउंट

iPhone 14 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इसकी बुकिंग, उपलब्धता, डिस्काउंट और फीचर्स-खासियतों के बारे में डिटेल्स से यहां जानिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2022 पर 11:07 AM
iPhone 14 अब तक का दमदार आईफोन, चेक करें इसकी खासियतें, इस दिन से बुकिंग होगी शुरू, इतना मिल रहा डिस्काउंट
iPhone 14: एपल (Apple) ने इस बार के फार आउट (Event) में अगली पीढ़ी के आईफोन को लॉन्च किया है। आईफोन का यह वर्जन अधिक दमदार, बड़ा और बेहतर माना जा रहा है।

iPhone 14: एपल (Apple) ने इस बार के फार आउट (Event) में अगली पीढ़ी के आईफोन को लॉन्च कर दिया है। आईफोन का यह वर्जन अधिक दमदार, बड़ा और बेहतर माना जा रहा है। iPhone 14 सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) पेश किया गया है।

यहां नीचे इनकी कीमत, फीचर्स और डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स से जानकारी दी रही है और इसके आधार पर आप अपने आईफोन को अपग्रेड करने के बारे में फैसला ले सकते हैं। ध्यान रहे कि बॉक्स में सिर्फ आईफोन और एक यूएसबी-सी केबल लाइटनिंग केबल ही मिलेगा और पॉवर एडॉप्टर व इयरपॉड्स नहीं मिलेगा।

कब शुरू होगा प्रीऑर्डर और कब उपलब्ध

सब समाचार

+ और भी पढ़ें