iPhone 14: एपल (Apple) ने इस बार के फार आउट (Event) में अगली पीढ़ी के आईफोन को लॉन्च कर दिया है। आईफोन का यह वर्जन अधिक दमदार, बड़ा और बेहतर माना जा रहा है। iPhone 14 सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) पेश किया गया है।