Get App

Apple Event 2024: एपल ने लॉन्च किए iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 का भी ऐलान

Apple iPhone 16 event updates: एपल ने Apple Watch Series 10 को लॉन्च कर दिया है, जो अब तक की सबसे पतली डिजाइन है। यह Series 9 से 10 फीसदी पतली है और इसमें अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। जानिए टिम कुक ने Apple Watch Series 10 के बारे में क्या कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 12:55 AM
Apple Event 2024: एपल ने लॉन्च किए iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 का भी ऐलान
महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने आज 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने आज 9 सितंबर को अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के 4 नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। iPhone 16 के लिए पहला Apple इंटेलिजेंस फीचर अगले महीने बीटा में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि इसे Apple Intelligence के साथ तैयार किया गया है। iPhone 16 में दो साइज ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें iPhone 16 का साइज 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का साइज 6.7 इंच का होगा। नए आईफोन में कस्टमाइज किए जा सकने वाले एक्शन बटन (उदाहरण के लिए, रात में फ्लैशलाइट और दिन में कैलेंडर) होंगे।

Apple ने iPhone 16, iPhone 16 Plus की घोषणा की है। Apple के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडेरिगी कंपनी की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं के बारे में बात की। Apple इंटेलिजेंस नए iPhone 16 फ़ोन और iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro और Pro Max पर उपलब्ध है। iPhone 16 के लिए अगले महीने बीटा में पहला Apple इंटेलिजेंस फीचर लॉन्च होगा। इस नए आईफोन में नया कैमरा कंट्रोल दिया गया है, जिसके जरिए एक क्लिक से कैमरे को तुरंत एक्सेस किया जा सकेगा। साथ ही इसमें उंगली का इस्तेमाल करके कई कैमरा फीचर्स को एडजस्ट करने की क्षमता होगी।

iPhone 16 में एकदम नई चिप दी गई है। Apple ने कहा कि iPhone 16 के लिए बनाई गई नई चिप में 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी और चार एफिशिएंसी कोर हैं, जिनका उपयोग iPhone पर लगभग हर अनुभव में किया जाता है, जिसमें Apple इंटेलिजेंस भी शामिल है। Apple ने कहा कि यह iPhone 12 के CPU से 60% तक तेज है और इसकी स्पीड हाई-एंड डेस्कटॉप पीसी को चुनौती देती है।

Apple के नए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन ज़्यादा प्रीमियम फ़ोन हैं जिनमें अन्य मॉडल की तुलना में बेहतर स्क्रीन और कैमरे हैं। Apple के iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, और Apple 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले है, जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा है। नए मॉडल में "किसी भी Apple प्रोडक्ट की तुलना में सबसे पतले बॉर्डर" भी हैं। Apple ने इसे अब तक का सबसे अच्छा iPhone डिस्प्ले बताया है। कंपनी ने यह भी कहा कि नए iPhone 16 Pro Max में अब तक की सबसे अच्छी iPhone बैटरी लाइफ़ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें