महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने आज 9 सितंबर को अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के 4 नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। iPhone 16 के लिए पहला Apple इंटेलिजेंस फीचर अगले महीने बीटा में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि इसे Apple Intelligence के साथ तैयार किया गया है। iPhone 16 में दो साइज ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें iPhone 16 का साइज 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का साइज 6.7 इंच का होगा। नए आईफोन में कस्टमाइज किए जा सकने वाले एक्शन बटन (उदाहरण के लिए, रात में फ्लैशलाइट और दिन में कैलेंडर) होंगे।