दुनिया के सबसे हाईटेक, लग्जीरियस और अच्छे मोबाइल फोन में शामिल Apple iPhone का यूजर्स के बीच काफी क्रेज है। फिलहाल मार्केट में iPhone14 इस ब्रांड का सबसे मंहगा और नया फोन है। Apple जल्द ही आईफोन के नई मॉडल iPhone15 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन अब एक ऑनलाइन नीलामी में एक पुराने फैक्ट्री सील्ड आईफोन के लिए 63,356.40 डॉलर की बोली लगाई गई है। अगर भारतीय करेंसी में इस कीमत का हिसाब लगाएं तो यह कीमत करीब 52.4 लाख रुपये बैठती है।