Get App

Google or SearchGPT: ओपनएआई ने दिया अल्फाबेट को तगड़ा झटका, इतनी बदल जाएगी ऑनलाइन सर्च की दुनिया

Google or SearchGPT: अगर इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है तो अधिकतर लोगों का पहला ध्यान गूगल पर जाता है लेकिन अब एक और विकल्प आने वाला है, सर्चजीपीटी का। ओपनएआई (OpenAI) ने एक प्रोटोटाइप का ऐलान किया जिसका लक्ष्य यूजर्स को स्रोत के साथ फटाफट स्पष्ट और सटीक जानकारी देना है। कंपनी का कहना है कि अभी इसका कुछ यूजर परीक्षण कर रहे हैं और जल्द ही इसे चैटजीपीटी में मिलाने की योजना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 10:00 PM
Google or SearchGPT: ओपनएआई ने दिया अल्फाबेट को तगड़ा झटका, इतनी बदल जाएगी ऑनलाइन सर्च की दुनिया
नवंबर 2022 में चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद से ही अल्फाबेट के निवेशकों को इस बात की चिंता है कि ओपनएआई सर्च मार्केट में यूजर्स को जानकारी ऑनलाइन खोजने का नया विकल्प देकर गूगल के दबदबे को झटका दे सकती है।

Google or SearchGPT: अगर इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है तो अधिकतर लोगों का पहला ध्यान गूगल पर जाता है लेकिन अब एक और विकल्प आने वाला है, सर्चजीपीटी का। ओपनएआई (OpenAI) ने गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को इसके एक प्रोटोटाइप का ऐलान किया जिसका लक्ष्य यूजर्स को स्रोत के साथ फटाफट स्पष्ट और सटीक जानकारी देना है। कंपनी का कहना है कि अभी इसका कुछ यूजर परीक्षण कर रहे हैं और जल्द ही इसे चैटजीपीटी में मिलाने की योजना है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई के इस ऐलान का गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) को तगड़ा झटका लगा क्योंकि अभी सर्च इंजन के मामले में इसका दबदबा है और अब सर्चजीपीटी इसे चुनौती दे सकती है।

ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही Alphabet के निवेशक परेशान

नवंबर 2022 में चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद से ही अल्फाबेट के निवेशकों को इस बात की चिंता है कि ओपनएआई सर्च मार्केट में यूजर्स को जानकारी ऑनलाइन खोजने का नया विकल्प देकर गूगल के दबदबे को झटका दे सकती है। अब चूंकि ओपनएआई ने सर्चजीपीटी का प्रोटोटाइप ला दिया तो अल्फाबेट के शेयर 3 फीसदी से अधिक गिर गए और यह 167.28 डॉलर के भाव पर बंद हुआ।

OpenAI के SearchGPT में क्या होगा खास?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें