Nvidia vs Intel: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया को टक्कर देने के लिए जापान की टेक इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक और इंटेल के रास्ते अलग हो गए हैं। दोनों मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप तैयार करने वाली थीं। यह खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक सॉफ्टबैंक की जरूरतों को इंटेल पूरा नहीं कर पाई, जिसके चलते सॉफ्टबैंक ने इंटेल के साथ मिलकर चिप बनाने की योजना को रद्द कर दिया। सॉफ्टबैंक ने इसका जिम्मेदार इंटेल को ठहराया है। इसका कहना है कि सॉफ्टबैंक जिस वॉल्यूम और डिमांड की मांग कर रही थी, उसे पूरा करने की क्षमता इंटेल में नहीं है।
