ChatGPT vs Google: इंटरनेट पर कुछ खोजना होता है तो आमतौर पर अधिकतर लोग गूगल की मदद लेते हैं लेकिन जल्द ही इसका एक तगड़ा विकल्प मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चैटजीपीटी में ओपनएआई एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो वेब पर सर्च कर सके यानी कि गूगल को चैटजीपीटी से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल सकता है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। अल्फाबेट के गूगल के साथ-साथ एआई सर्च स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) को भी कॉम्पटीशन मिलेगा।