Get App

Tata Group चलाएगा पेगाट्रॉन का चेन्नई iPhone प्लांट? चल रही ऐसी बातचीत

हालांकि इस ज्वॉइंट वेंचर के बारे में टाटा और पेगाट्रॉन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और ना ही एप्पल की तरफ से कोई रिस्पॉन्स आया है यहां आपको ये भी बता दें कि पेगाट्रॉन ने चीन में अपनी iPhone फैक्ट्री का कंट्रोल लक्सशेयर को बेच दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 9:40 PM
Tata Group चलाएगा पेगाट्रॉन का चेन्नई iPhone प्लांट? चल रही ऐसी बातचीत
रिपोर्ट्स के मुताबिक पेगाट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच अहम बातचीत चल रही है।

iPhone Manufacturing: तमिलनाडु में चेन्नई शहर के पास मौजूद iPhone मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री को पेगाट्रॉन (Pegatron) के जरिए टाटा ग्रुप को हैंडओवर देने की बात की जा रही है। इस डील के मुताबिक, पेगाट्रॉन और टाटा ग्रुप का ये ज्वॉइंट वेंचर रहेगा, जिसमें टाटा ग्रुप की 65 फीसदी की हिस्सेदारी रहेगी। टाटा Iphone मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री को चलाएगा और पेगाट्रॉन इस फैक्ट्री में तकनीकी सहायता देगा।

ज्वॉइंट वेंचर

सूत्रों की मानें तो टाटा भारत का एक बड़ा ग्रुप है, जो ज्वॉइंट वेंचर को अपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इकाई के माध्यम से इसका संचालन करेगा। आपको बता दें, पेगाट्रॉन की भारत की फैक्ट्री में लगभाग 10,000 कर्मचारी हैं और यहां सालभर में तकरीबन 5 मिलियन यानी 50 लाख आईफोन बनाए जाते हैं।

नहीं मिला कोई रिस्पॉन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें