iPhone Manufacturing: तमिलनाडु में चेन्नई शहर के पास मौजूद iPhone मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री को पेगाट्रॉन (Pegatron) के जरिए टाटा ग्रुप को हैंडओवर देने की बात की जा रही है। इस डील के मुताबिक, पेगाट्रॉन और टाटा ग्रुप का ये ज्वॉइंट वेंचर रहेगा, जिसमें टाटा ग्रुप की 65 फीसदी की हिस्सेदारी रहेगी। टाटा Iphone मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री को चलाएगा और पेगाट्रॉन इस फैक्ट्री में तकनीकी सहायता देगा।