Get App

Redmi ने भारत में पेश किया Note 12 सीरीज, 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

Redmi Note 12 सीरीज के तहत कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro plus को लॉन्च किए हैं। ये सभी मिड रेंज के स्मार्टफोन हैं जिन्हें कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 05, 2023 पर 4:43 PM
Redmi ने भारत में पेश किया Note 12 सीरीज, 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
Redmi Note 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन को आज भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है।

Redmi Note 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन को आज भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro plus को लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही 5G स्मार्टफोन हैं। ये सभी मिड रेंज के स्मार्टफोन हैं जिन्हें कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट है। सभी फोन IP53 रेटेड भी हैं। यहां हमने इन तीनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताया है।

कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 12 की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Redmi Note 12 Pro+ की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। Redmi Note 12 Pro+ के बेस 8GB रैम वर्जन की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम वर्जन की कीमत 32,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स के साथ आप इन्हें 25,999 रुपये और 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बिक्री 11 जनवरी से होगी।

Redmi Note 12 Pro के बेस वेरिएंट (6GB रैम और 128GB) की कीमत 24,999 रुपये है। 8GB- 128GB वाले वर्जन की कीमत 26,999 रुपये और 8GB-256GB वर्जन की कीमत 27,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ कीमत घटकर 20,999 रुपये हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें