Redmi Note 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन को आज भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro plus को लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही 5G स्मार्टफोन हैं। ये सभी मिड रेंज के स्मार्टफोन हैं जिन्हें कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट है। सभी फोन IP53 रेटेड भी हैं। यहां हमने इन तीनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताया है।