Get App

Twitter Under Elon Musk: एलॉन मस्क की अगुवाई में नए रंग-रूप में ट्विटर; पेड ब्लू टिक से लेकर कैरेक्टर लिमिट, ये हैं अहम बदलाव

Twitter Under Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों में ट्विटर (Twitter) की कमान आने के बाद कई अहम बदलाव हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 10:31 PM
Twitter Under Elon Musk: एलॉन मस्क की अगुवाई में नए रंग-रूप में ट्विटर; पेड ब्लू टिक से लेकर कैरेक्टर लिमिट, ये हैं अहम बदलाव
Elon Musk ने ट्विटर के होम पेज में पहले ही बदलाव कर दिया और अभी आगे भी कई बदलाव होने वाले हैं।

Twitter Under Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की कमान आने के बाद कई अहम बदलाव हुए हैं। मस्क ने ट्विटर के होम पेज में पहले ही बदलाव कर दिया और अभी आगे भी कई बदलाव होने वाले हैं।

‘Chief Twit’ यानी ट्विटर के चीफ मस्क कंटेट मॉडेरेशन और डीप्लेटफॉर्मिंग पॉलिसीज को देख रहे हैं। मस्क ने एक स्पेशल कमेटी बनाने का फैसला किया है। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने क्या-क्या बदलाव किए हैं, इसके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है।

नया होमपेज

ट्विटर की 4400 करोड़ डॉलर की डील फाइनल होने के एक दिन बाद मस्क ने इसके होमपेज को बदलने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक आईडी से लॉगआउट करने के बाद यूजर्स को लॉग इन पेज की बजाय एक्स्प्लोर पेज पर भेजा जाएगा। इस पेज पर ट्रेंडिंग ट्वीट्स और न्यूज स्टोरीज दिखेंगी। वहीं ट्विटरडॉटकॉम पर जो पहली बार विजिट कर रहे हैं, उन्हें भी एक्स्प्लोर पेज दिखेगा ताकि अकाउंट क्रिएट करने के लिए यूजर्स को आकर्षित किया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें