Get App

WhatsApp खुद अपने यूजर्स को लिंक किए डिवाइस से कर रहा है लॉगआउट, जानिए क्या है कारण?

कई WhatsApp यूजर्स ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि उनके लिंक किए डिवाइसों पर पूरी चैट नहीं दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2021 पर 3:55 PM
WhatsApp खुद अपने यूजर्स को लिंक किए डिवाइस से कर रहा है लॉगआउट, जानिए क्या है कारण?
WhatsApp के नए अपडेट के चलते लिंक डिवाइस से लॉगआउट हो रहे हैं यूजर्स

इनस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने कुछ यूजर्स को एक नए अपडेट के चलते उनके लिंक किए डिवाइस से अपने आप लॉगआउट कर सकता है। दरअसल कई WhatsApp यूजर्स ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि उनके लिंक किए डिवाइसों पर पूरी चैट नहीं दिख रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए WhatsApp अब एक नया अपडेट लॉन्च कर रहा है।

WhatsApp यूजर्स ने बताया था कि एक अपडेट के बाद से उनके लिंक किए सभी डिवाइसों पर चैट सही से सिंक नहीं हो रही थी। उदाहरण के लिए अगर एक यूजर्स ने मोबाइल फोन पर WhatsApp अकाउंट से किसी के साथ बातचीत की, लेकिन जब उसने WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन खोला, तो वहां पूरी उसे पूरी चैट नहीं दिख रही थी।

WhatsApp ने एक अपडेट के जरिए कई सारे इश्यू फिक्स किए थे, लेकिन इस अपडेट के बाद चैट की सिंकिंग को लेकर समस्या आने लगी है। ऐसे में यह हो सकता है कि अगर आपने फोन पर किसी से चैट शुरू किया हो और फिर जब आप डेस्कटॉप वर्जन पर उससे चैटआगे बढ़ाना चाहते हैं, तो हो सकता है वहां सिंकिंग की समस्या के चलते आपको चैट ही न दिखे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें