Get App

Afghanistan: तालिबान के हमले में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत, 2018 में जीता पुलित्जर अवार्ड

Danish Siddiqui Death: दानिश जिस काफिले के साथ थे, उस पर तालिबान (Taliban) ने घात लगाकर हमला किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2021 पर 3:10 PM
Afghanistan: तालिबान के हमले में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत, 2018 में जीता पुलित्जर अवार्ड

अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हुए एक हमले में रॉयटर्स (Reuters) के चीफ फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की मौत हो गई है। Tolo न्यूज ने शुक्रवार, 16 जुलाई को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दानिश जिस काफिले के साथ थे, उस पर तालिबान (Taliban) ने घात लगाकर हमला किया था।

AFP ने बताया कि पाकिस्तान के साथ लगी एक महत्वपूर्ण सीमा पर कब्जा करने के लिए ऑपरेशन शुरू किए जाने के बाद, अफगान सेना स्पिन बोल्डक में तालिबान लड़ाकों से भिड़ गई। ये भारतीय पत्रकार पिछले कुछ दिनों से कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे।

13 जुलाई को, दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वह और दूसरे स्पेशल फोर्स के जवान सफर कर रहे थे, उसे कम से कम तीन RPG राउंड और दूसरे हथियारों से निशाना बनाया गया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मैं भाग्यशाली था कि मैं सुरक्षित रहा और एक रॉकेट के कवच प्लेट को ऊपर से टकराते हुए देखा।"

पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें