अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हुए एक हमले में रॉयटर्स (Reuters) के चीफ फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की मौत हो गई है। Tolo न्यूज ने शुक्रवार, 16 जुलाई को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दानिश जिस काफिले के साथ थे, उस पर तालिबान (Taliban) ने घात लगाकर हमला किया था।