बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Prices) में 51.7 फीसदी का इजाफा कर दिया। इस कदम से बांग्लादेश की सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम होगा, लेकिन देश में महंगाई और तेज होने की आशंका बढ़ गई है। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था 416 अरब डॉलर की है और पिछले कुछ सालों से यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले अर्थव्यवस्थाओं में शामिल रहा है।