Bank of Japan Rate Hike: जापान से बड़ी खबर आ रही है। अमेरिका और भारत समेत दुनिया के कई देशों में रेट में कटौती का इंतजार हो रहा है, वहीं बैंक ऑफ जापान ने अहम ब्याज दर को 0.25 से बढ़ाकर 0.5 फीसदी कर दी है। जापान के केंद्रीय बैंक ने महंगाई और ऊंचे पारिश्रमिक को वजह बताते हुए यह फैसला किया है। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएडा (Kazuo Ueda) पहले ही बार-बार इस कदम के बारे में संकेत दे दिए थे। हालिया प्राइस डेटा के मुताबिक जापान में मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2 फीसदी लक्ष्य के आसपास बनी हुई है। जापान की स्थिति अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक से अलग है, जिन्होंने महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए दरें बढ़ाने के बाद अब उन्हें घटाना शुरू कर दिया है। फेड ने हाल ही में संकेत दिया कि दरों को घटाने की रफ्तार अब सुस्त होगी।
