Get App

Swaminarayan Temple: न्यूयॉर्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने अमेरिका के सामने जताया विरोध

अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेलविले में स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Swaminarayan Temple) में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस मामले पर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि वह स्थानीय समुदाय के संपर्क में है। अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है। भारत ने कड़ा विरोध जताया है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 11:14 AM
Swaminarayan Temple: न्यूयॉर्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने अमेरिका के सामने जताया विरोध
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने अमेरिकी न्याय विभाग से न्यूयॉर्क में बीएपीएस हिंदू मंदिर पर हमले की जांच करने की अपील की है।

न्यूयॉर्क के मेलविल में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। मंदिर की दीवारों को मंदिर के बाहर सड़क पर आपत्ति जनक शब्द लिखे गए हैं। इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर न्यूयॉर्क में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने आपत्ति दर्ज कराई है। कॉन्सुलेट ने कहा है कि हमने अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट के सामने यह मुद्दा उठाया है और इस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। यह घटना ऐसे समय घटी है, जब कुछ ही दिन बाद घटनास्थल के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम होना है।

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पास साइन बोर्ड को तोड़ने की घटना अस्वीकार्य है।

हिंदू संगठनों ने की निंदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें