Cryptocurrency prices : क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ-साथ कारडानो (Cardano) और अवलांचे (Avalanche) जैसे अल्टकाइन भी गिरावट की मार से अछूते नहीं रहे। दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कॉइन 7 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 39,416 डॉलर पर आ गया, जो 16 मार्च के बाद पहली बार 40,000 डॉलर से नीचे आया है।