Get App

Bitcoin और Ether जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में क्यों आ रही गिरावट? जानिए कहां रुकेंगी कीमतें

कॉइनजेको (CoinGecko) के मुताबिक, आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 6 फीसदी गिरकर 1.93 लाख करोड़ डॉलर रह गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 2:23 PM
Bitcoin और Ether जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में क्यों आ रही गिरावट? जानिए कहां रुकेंगी कीमतें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 7 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 39,416 डॉलर पर आ गई, जो 16 मार्च के बाद पहली बार 40,000 डॉलर से नीचे आई है

Cryptocurrency prices : क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ-साथ कारडानो (Cardano) और अवलांचे (Avalanche) जैसे अल्टकाइन भी गिरावट की मार से अछूते नहीं रहे। दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कॉइन 7 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 39,416 डॉलर पर आ गया, जो 16 मार्च के बाद पहली बार 40,000 डॉलर से नीचे आया है।

ईथर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,000 डॉलर से नीचे आ गई। डोजकॉइन (Dogecoin) और शिबा इनू (Shiba Inu) दोनों में 10 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई। वहीं अवलांचे, कारडानो, सोलोना, टेर्रा, एक्सआरपी जैसे अन्य टोकनों में पिछले 24 घंटों में 6 से 11 फीसदी तक गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। कॉइनजेको (CoinGecko) के मुताबिक, आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 6 फीसदी गिरकर 1.93 लाख करोड़ डॉलर रह गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें