Get App

Canada Express Entry ड्रा हुआ शुरू, परमानेंट रेजिडेंसी के लिए कैसे करें अप्लाई?

एक्सप्रेस एंट्री कनाडा में नई जिंदगी की शुरुआत के उद्देश्य से प्रवासियों के लिए परमानेंट रेजिडेंसी का सबसे तेज और सबसे लोकप्रिय तरीका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 2:23 PM
Canada Express Entry ड्रा हुआ शुरू, परमानेंट रेजिडेंसी के लिए कैसे करें अप्लाई?
कनाडा सरकार ने कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) के बीच लगभग 18 महीने पहले विदेश से आकर वहां बसने या इमिग्रेशन पर रोक लगा दी थी

Canada Express Entry draws resume : 18 महीने से ज्यादा वक्त के बाद आज कनाडा का सभी प्रोग्राम्स के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रा फिर से शुरू हो गया है। कनाडा ने दिसंबर, 2020 में पहली बार विदेश से कुशल प्रवासियों को आमंत्रित किया था।

कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने सीआईसी न्यूज से बातचीत में कहा, “आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एक्सप्रेस एंट्री ड्रा (Express Entry draws) आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है और एप्लीकेशंस को मंजूरी देने में हमारे मानकों के तहत 6 महीने लगेंगे। मैं दुनिया भर के कैंडीडेट्स से धैर्य रखने के लिए आभार प्रकट करता हूं, क्योंकि हम एक्सप्रेस एंट्री ड्रा शुरू करने से पहले बैकलॉग को कम करना चाहते थे।” उन्होंने कहा, मैं कुशल वर्कर्स का स्वागत करने के लिए तैयार हूं, क्योंकि इससे कनाडा में लेबर की कमी की समस्या का हल निकलेगा।

Good News: इंडिगो ने पायलटों की कटी हुई सैलरी में से 8% लौटाने का फैसला किया, 1 अगस्त से लागू होगा बढ़ा हुआ वेतन

फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम (FSWP) और फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम (FSTP) पर दिसंबर, 2020 से रोक लगी हुई है। कैनेडियन एक्सपीरिएंस क्लास (CEC) पर सितंबर, 2021 से रोक लगी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें