Car Racing Accident: श्रीलंका के सेंट्रल हिल में एक मोटर कार रेसिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 8 साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। श्रीलंकाई सेना ने राष्ट्रीय नए साल के नौके पर कार रेसिंग का आयोजन किया था। इसका नाम ‘फॉक्सहिलसुपर क्रॉस 2024’ है। इसे देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग आए थे। रेसिंग के दौरान अपने ट्रैक से तर गई और दर्शकों के पास पहुंच गई। इसमें रेस मार्शल समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
