Get App

चीन में आ सकती है 2020 से भी बड़ी मंदी, इकोनॉमिस्ट्स सर्वे में जताई गई आशंका

एक सर्वे में इस साल चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ 3.5 फीसदी रहने पर सहमति बनी है, जो पिछले चार दशक से ज्यादा समय में दूसरी सबसे कमजोर सालाना ग्रोथ होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 7:18 PM
चीन में आ सकती है 2020 से भी बड़ी मंदी, इकोनॉमिस्ट्स सर्वे में जताई गई आशंका
एक सर्वे में इस साल चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ 3.5 फीसदी रहने पर सहमति बनी है, जो पिछले चार दशक से ज्यादा समय में दूसरी सबसे कमजोर सालाना ग्रोथ होगी

चीन सरकार के साल के लिए महत्वाकांक्षी टारगेट तय करने के छह महीने बाद ग्रोथ खासी कम हो गई है। ऐसे में, अब कई बड़े बैंकों को 3 फीसदी ग्रोथ हासिल होने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है।

ग्रोथ अनुमान में मार्च के बाद खासी कमी आई है, जब पहली बार 5.5 फीसदी के आधिकारिक लक्ष्य का ऐलान किया गया था। ब्लूमबर्ग के सर्वे में इस साल चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ 3.5 फीसदी रहने पर सहमति बनी है, जो पिछले चार दशक से ज्यादा समय में दूसरी सबसे कमजोर सालाना ग्रोथ होगी। हालांकि मॉर्गन स्टैनली और बारक्लेज पीएलसी उन बैंकों में शामिल हैं, जिन्होंने साल के अंत में रिस्क बढ़ने के कारण ज्यादा सुस्त ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया है।

इन वजहों से लगा झटका

चीन की इकोनॉमी को सिर्फ उसकी सख्त कोविड जीरो पॉलिसी (Covid Zero policy) के चलते जारी लॉकडाउन और व्यापक टेस्टिंग से ही झटका नहीं लगा है। इसके सात ही हाउसिंग मार्केट में गिरावट, सूखा और घरेलू और विदेश दोनों तरफ से कमजोर डिमांड के चलते ग्रोथ पटरी से उतर गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें